Sunday, 20 December 2009
विचार मंथन 14
वस्तुत: पूर्णत्व नम्रता एवं पात्रता के विकास से ही प्राप्त होता है . कोई भी अनुदान बिना सौजन्य के नहीं मिलता । अभिमान ही सबसे बड़ी बाधा है ।
Wednesday, 9 December 2009
विचार मंथन - 13
जब दुर्योधन युधिशिठर को पाँच गाँव भी नहीं देने को तैयार था, जब भीष्म पितामह ने पुरखों को आमंत्रित कर कुल का विवरण देने को कहा । तब उन पुरखों ने दुर्योधन युधिशिठर को राजा भरत से लेकर भीष्म तक चली आ रही पूरी परम्परा का विवरण दिया कि कोण कोण इस सिंहासन पर बैठ चुका है, पर दुर्बुर्द्धि दुर्योधन युद्ध ही चाहता था । आज कलिकाल है । दुर्बुद्धि का ही साम्राज्य है । इसीलिए यह पुत्रइषणा कि बिडम्बना छाई दिखाई देती है ।
Wednesday, 25 November 2009
विचार मंथन -12
Tuesday, 24 November 2009
विचार मंथन - 11
Monday, 23 November 2009
विचार मंथन - 10
Wednesday, 11 November 2009
विचार मंथन - 9
Sunday, 8 November 2009
विचार मंथन - 8
Saturday, 7 November 2009
विचार मंथन - 7
जब उन्हें स्नान का मन होता है, तब इच्छित समय तक स्नान करते हैं। उतना ही बड़ा घोंसला बनाते हैं, जिसमें उनका शरीर समा सके। कोई इतना बड़ा नहीं बनता, जिसमें समूचे समुदाय को बिठाया - सुलाया जाय
पेड़ पर देखिये, हर पक्षी ने अपना छोटा घोंसला बनाया है। जानवर अपने रहने लायक छाया का प्रबंध करते है। वे जानते है की स्रष्टा के साम्राज्य में किसी बात की कमी नहीं । जब जिसकी जितनी जरुरत है। आसानी से मिल जाता है। आपस में लड़ने का झंझट क्यों मोल लिया जाय! हम इतना ही लें, जितनी तत्कालीन आवश्यकता हो।
ऐसाकरने से हम सुख - शांतिपूर्वक रहेंगे भी और उन्हें रहने देंगे , जो उसके हकदार हैं।
Thursday, 5 November 2009
विचार मंथन - 6
एक साधू महाराज घर के द्वार पर बेठे तीन भाईयों को उपदेश सुना रहे थे- "बच्चो संसार में संतोष में ही सच्चा सुख है। कछुए की तरह अपने हाथ -पाँव सब ओरसे समेटकर जो अपनी आत्मा में लीन हो जाता है ,वह परमानन्द पाता है। ऐसा व्यक्ति श्रम करे, न करे;उसे संसार में कोई दुःख नही रहता।" घर के भीतर माँ बुहारी लगा रही थी। उसके कानो में भी साधू की वाणी पड़ी। वह चोक्नी हो गई। बाहर आई। तीनो लड़को को लाइन में खड़ा किया। एक को घडा पकडाया ओर पानी भरकर लाने को कहा दुसरे से कहा की ले झाडू ओर घर -बाहर-आँगन सब तरफ़ सफाई कर और तीसरे को बगीचे में गोडाई के लिए भेजा। फिर कहा-"सब काम करके मेरे पास आओ,और भी काम है,फिर तुम्हे पड़ने भी बेठना है।"फिर वह साधू की ओर बड़ी ओर बोली-"भगवन !मेरे बच्चो को यह विष -वारुनी पिलाने के बजाये आप ख़ुद उद्योग करते तो अच्छा रहता। आपके उपदेश से निरुधोगी बने ढेरो व्यक्ति मैंने क़र्ज़ में दबे देखे है। आप मेरे बच्चो को मुझ पर छोड़ दीजिये।" गाँव वालो ने कहा - "महाराज! आपका उपदेश झूठा, इस माँ का आदेश सच्चा - श्रम ही प्रत्यक्ष देवता है। "
Tuesday, 3 November 2009
विचार मंथन - 5
Saturday, 31 October 2009
विचार मंथन - 4
घर - खलिहान में समृध्दी आ गयी । आपस में प्रेम बढ़ गया।
Thursday, 29 October 2009
विचार मंथन - 3
Wednesday, 28 October 2009
विचार मंथन - २
Tuesday, 27 October 2009
विचार मंथन - १
एक बार पाँच असमर्थ, अपंग लोग एकत्र हुए और कहने लगे की यदि भगवान ने हमें समर्थ बनाया होता तो हम परमार्थ का कार्य करते , पर क्या करें ! अँधा बोला - मेरी आँखें होती तो जहाँ कहीं बिगाड़ दिखाई देता, उसे सुधारने में लग जाता । लंगड़े ने कहा - मेरे पैर होते तो मैं दौड़ - दौड़कर भलाई के काम करता । निर्बल ने कहा - मेरे पास ताकत होती तो अत्याचारीयों को मज़ा चखा देता । निर्धन ने कहा - मेरे पास में धन होता तो मैं दीन -दुखियों के लिए लुटा देता। मुर्ख ने कहा -मैं अगर विद्वान् होता तो संसार में ज्ञान की गंगा बहा देता। चारो और विद्या ही विद्या दिखाई देती। वरुण देवता ने उनकी बातें सुनी। सचाई परखने के लिए उन्होंने सात दिन के लिए सशर्त उन्हें आर्शीवाद दे दिया। जैसे ही रूप बदला, पांचो के विचार भी बदल गए। अंधे ने कामुकता की वृति अपना ली।लंगडा घूमने निकल पड़ा। धनि ठाट-बाट एकत्र करने में लग गया। बलवान दुसरो को सताने लगा। विद्वान् ने सबको उल्लू बनाना चालू कर दिया। वरुण देव लोटे , देखा कि वे तो स्वार्थ सिद्दी में लगे थे। खिन देवता ने वरदान वापिस ले लिए। सब पहले जैसे हो गए। अब उन्हें प्रतिघायें याद आई। समय निकल चुका था। हम सब भी जीवन में मिली विभूतियों को याद नही रखते, उनका सुनियोजन नही करते। करे,तो यह कलेश भरी जिंदगी क्यों जियें ? जियें तो हर पल आनंद के साथ जियें ।
Saturday, 30 May 2009
सदाचार का महत्व
अनुभवों के बीच अनुभवकर्ता और द्रष्टा को खोजो। प्रत्येक अनुभव हमारे भीतेर एक छाप छोड़ता है। जिससे हमारी बुद्धि द्धक जाती है। इसी क्षण जागो। अपने मस्तिष्क से सभी पुराने अनुभवों को निकाल दो। उस पवित्र आत्मा को देखो जो मैं हूँ, जो तुम हो।
अनुभव और अनुभवकर्ता का भेद
क्या तुम सचमुच यहाँ हो? क्या तुम सुन रहे हो? अब आँखें बंद कर के देखो। कौन सुन रहा है, प्रश्न कौन कर रहा है? कौन बैठा है और कौन क्या चाहता है। कौन उलझन में है? यही अनुभवकर्ता है। इन दो शब्दों में बारीक सा भेद है,जिसने समझ लिया उसने अनुभव कर लिया।
Wednesday, 20 May 2009
You are Divine. You are part of me. I am part of you. —Sri Sri Ravi Shankar, I Am in All These Forms.
You have been given the highest blessing, the most precious knowledge on this planet. You *are* the Divine Self; you are part of the Self. Walk with that confidence. It's not arrogance. It's, again, Love. —Sri Sri Ravi Shankar, I Am in All These Forms.
Your mind is trying to find an escape and doesn't want to rise to that level to which the master is trying to raise you, trying to pull you up. —Sri Sri Ravi Shankar, I Am in All These Forms.
Want, or desire, arises when you are not happy. Have you seen this? When you are very happy then there is contentment. "Contentment" means "no want". —Sri Sri Ravi Shankar, I Am in All These Forms."Want" is always hanging on to the "I." When the "I" itself is dissolving, "want" also dissolves, disappears. —Sri Sri Ravi Shankar, I Am in All These Forms.Behind everything is your ego: "I, I, I, I." But in seva there is no "I," because it has to be done for someone else. It is for the need of the time, or surrounding people, that you do it. —Sri Sri Ravi Shankar, Seva and the Art of Enthusiasm.So what if somebody recognizes you: "Oh, you are a wonderful person." So what? In that person's mind that thought came and went. It is also finished. That mind has gone. Maybe they keep an attraction for you for some days, some months, so what? That also goes it also goes. —Sri Sri Ravi Shankar, Seva and the Art of Enthusiasm. Much energy is wasted in trying to charm others. And in wanting to charm---I tell you, the opposite happens. —Sri Sri Ravi Shankar, Seva and the Art of Enthusiasm.
By self-study, by observing, by being hollow and empty, you become a channel---you become a part of the Divine. You are able to feel the presence of the Divinity. All the different angels and devas, all these different forms of our consciousness, start blossoming. —Sri Sri Ravi Shankar, The Eight Limbs of Yoga.Some feeling came into you, unpleasant feeling, and you said, "Should not come, it should not come!" Doing that, you are resisting it. When you resist, it persists. Just observe. See, "Oh!" Go deep into it. Dance; stand up on your feet and dance. Be intoxicated; move intoxicated. —Sri Sri Ravi Shankar, Fountain of Joy. Life is nothing to be very serious about. Life is a ball in your hands to play with. Don't hold on to the ball. —Sri Sri Ravi Shankar, Seva and the Art of Enthusiasm.
Meditation is THE comfort in Life. —Sri Sri Ravi Shankar, Lake Tahoe 1999.